
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : किरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब सुंदरनगर उपमंडल के चमुखा क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल से भरा टैंकर प्रेशर पाइप फटने के कारण अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गया। दुर्घटना के बाद टैंकर से लगातार पेट्रोलियम पदार्थ का रिसाव होता रहा, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। टैंकर में करीब 7 हजार लीटर पेट्रोल और 7 हजार लीटर डीजल मौजूद होने की आशंका जताई गई थी। अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ के भारी रिसाव को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत खतरे वाले क्षेत्र के एक घर को खाली करवाया और हाईवे को एक तरफा यातायात के लिए खोल दिया। मौके पर पहुंची प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सुरक्षा मानकों के बीच रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा।
कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला टैंकर :

तेल रिसाव और टैंकर के भारी वजन के कारण रेस्क्यू दलों को बड़ी चुनौती झेलनी पड़ी। रातभर प्रयासों के बावजूद टैंकर बाहर नहीं निकाला जा सका। हालांकि आज दोपहर बाद भारी मशीनरी की मदद से टैंकर को सफलतापूर्वक खाई से बाहर खींच लिया गया।
एसडीएम सुंदरनगर बोले –
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा हादसा गंभीर था क्योंकि टैंकर में ज्वलनशील पदार्थ की भारी मात्रा थी। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रातभर अभियान चलाया गया। हमारी टीमों ने कड़ी मेहनत कर टैंकर को सुरक्षित बाहर निकाला। आसपास के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है और हाइवे पर यातायात अब सुचारू कर दिया गया है।
चालक घायल, अस्पताल में उपचाराधीन :
हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया है, जिसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए लाया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
स्थिति नियंत्रण में :
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी के अनुसार तेल रिसाव को नियंत्रित कर लिया गया है और क्षेत्र में अब कोई खतरा नहीं है। मौके पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।
Author: Daily Himachal News
About The Author










