Manali News : एसपी कुल्लू ने एसएचओ मनाली को नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मनाली (रेणुका गोस्वामी) : एसपी कुल्लू मदन लाल ने बुधवार को मनाली एवं इसके आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर नशा निवारण व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों, विशेषकर एसएचओ मनाली, को नशा माफिया और अवैध गतिविधियों पर कठोर व त्वरित कार्रवाई अमल में लाने के सख्त निर्देश दिए। अपने दौरे के दौरान एसपी ने कहा कि पर्यटन नगरी मनाली में लगातार बढ़ती आवाजाही के बीच नशे का अवैध कारोबार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देशित किया कि थानों, चौकियों और बीट स्तर पर नियमित गश्त बढ़ाई जाए, संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और नशे के सौदागरों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशा तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को कानून के दायरे में लाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी कुल्लू ने अधिकारियों को कहा कि स्कूलों, कॉलेजों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में सचेत किया जाए।

एसपी मदन लाल ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों और व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य तभी सफल होगा जब समाज के हर वर्ग का सहयोग मिलेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कहीं नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा की नशा हमारे युवाओं और समाज के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इसे जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस पूरी मजबूती से काम कर रही है, लेकिन जनता का सहयोग सबसे जरूरी है।

एसपी कुल्लू के इस दौरे को क्षेत्र में नशा निवारण अभियान को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि नशा मुक्त हिमाचल के संकल्प को हर हाल में पूरा किया जाएगा।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!