BIG BREAKING – राष्ट्रीय जूडो में हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, सुंदरनगर की इनुंगानबी ने लगातार दूसरी बार जीता स्वर्ण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : मणिपुर की राजधानी इंफाल में आयोजित वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की बेटी तखेल्लमबम इनुंगानबी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ओलंपियन व बॉक्सर आशीष चौधरी की पत्नी इनुंगानबी ने 70 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। इसके साथ ही वह राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में दो बार लगातार स्वर्ण जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। खुमन लंपाक इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में इनुंगानबी ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा। पहले मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी के न आने से उन्हें बाय मिला। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में उत्तराखंड, तीसरे में केरल की खिलाड़ी को पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में पंजाब की खिलाड़ी को हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जहां इनुंगानबी ने मेज़बान मणिपुर की खिलाड़ी को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में उनका मुकाबला आइटीबीपी की खिलाड़ी से हुआ। निर्णायक मुकाबले में इनुंगानबी ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और अंतिम क्षणों में बेहतरीन अंकों के साथ जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

इस उपलब्धि पर बॉक्सर आशीष चौधरी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। इनुंगानबी ने लगातार दो बार राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और देश में हिमाचल का नाम रोशन किया है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!