Mandi News : नेरचौक नगर परिषद की अध्यक्षा कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में, पार्टी को लग सकता है बड़ा झटका, पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : नेरचौक नगर परिषद की अध्यक्षा नर्वदा अभिलाषी कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहने की तैयारी में हैं। यदि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया तो बल्ह क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लग सकता है। लंबे समय से पार्टी की सक्रिय और कर्मठ कार्यकर्ता रहीं नर्वदा अभिलाषी ने पार्टी नेतृत्व और प्रशासनिक अधिकारियों के रवैए को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है।

जानकारी के अनुसार डीएवी भूमि प्रकरण उनकी नाराजगी का प्रमुख कारण बना हुआ है। इस मामले में न तो प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और न ही उनके द्वारा दिए गए सुझावों पर कोई ठोस कार्रवाई की गई। नर्वदा अभिलाषी का आरोप है कि स्थानीय अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और माननीय हाईकोर्ट के आदेशों की भी अनदेखी की जा रही है।

नगर परिषद अध्यक्षा का कहना है कि अधिकारियों की बेरुखी के चलते उन्हें अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है। बार-बार शिकायतें और आपत्तियां उठाने के बावजूद कोई प्रभावी कदम न उठाए जाने से वह स्वयं को अपमानित महसूस कर रही हैं। ऐसे हालात में वह कभी भी कांग्रेस पार्टी छोड़ने का निर्णय ले सकती हैं।

बता दे की नर्वदा अभिलाषी दो बार पंचायत प्रधान और एक बार नगर परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं। ऐसे में उनका कांग्रेस से अलग होना न केवल नगर निकाय राजनीति बल्कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से भी पार्टी के लिए नुकसानदेह माना जा रहा है। उनके पति डॉ. आर.के. अभिलाषी भी पंचायत उप-प्रधान रह चुके हैं और क्षेत्र में उनका राजनीतिक प्रभाव मजबूत माना जाता है।

जानकारी के मुताबिक नर्वदा अभिलाषी ने अपनी पीड़ा पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी को भी अवगत करवा दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्थानीय प्रशासन कांग्रेस समर्थकों की लगातार अनदेखी कर रहा है। यदि पार्टी नेतृत्व ने समय रहते स्थिति को नहीं संभाला, तो वह कांग्रेस से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने का ऐलान कर सकती हैं।

बॉक्स :

अधिकारी मेरी बात नहीं सुन रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अवगत करवा दिया है। यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं रहेगा और मैं इस्तीफा दे दूंगी।
नर्वदा अभिलाषी, अध्यक्षा, नगर परिषद नेरचौक

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!