
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 547 ग्राम चरस के साथ हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुंघ क्षेत्र में की गई, जहां नाकाबंदी के दौरान CTU की एक बस को जांच के लिए रोका गया। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ASI दौलत राम के नेतृत्व में सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर तैनात थी। टीम में आरक्षी कुलदीप, सतीश कुमार तथा महिला आरक्षी रीमा भी शामिल थीं। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही CTU की बस नंबर CH01GA1463 को शक के आधार पर नाके पर रोका गया और यात्रियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बस में बैठे एक युवक के बैग की जांच की गई। जांच के दौरान बैग से 547 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 25 वर्षीय राजू पुत्र श्रीपाल, निवासी जुलाना, तहसील जुलाना, जिला जींद, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। इसके साथ ही आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस टीम ने युवक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Author: Daily Himachal News
About The Author










