
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी (डिंपल शर्मा) : धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर ने आज लवणपुर एवं ब्रह्मफाल्ड क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का शुभारंभ एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की नई सौगात दी। इन कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के धार्मिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक ढांचे को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।
विधायक चंद्रशेखर ने लवणपुर पहुंचकर वैदिक वेदशाला संस्थानम् का विधिवत शुभारंभ किया तथा इसके भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि वैदिक वेदशाला की स्थापना से क्षेत्र में प्राचीन भारतीय संस्कृति, संस्कारों एवं वैदिक शिक्षा के संरक्षण और प्रसार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में सहायता मिलेगी।
इसके उपरांत विधायक ने ब्रह्मफाल्ड में सामुदायिक भवन तथा सराय गुगा मंदिर के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामीणों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं सामूहिक आयोजनों के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा, वहीं सराय गुगा मंदिर के विकास से धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।

इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि धार्मिक, शैक्षणिक और सामाजिक संरचनाओं को मजबूत किए बिना संतुलित विकास संभव नहीं है। इन विकास कार्यों से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास को भी नई दिशा प्राप्त होगी।
शिलान्यास एवं शुभारंभ कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित जनसमूह ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए विधायक का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य जारी रहने की उम्मीद जताई।
Author: Daily Himachal News
About The Author









