
गगरेट/दौलतपुर चौक : ऊना जिला के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी मनीष शारदा ने दौलतपुर चौक में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि गगरेट विधानसभा क्षेत्र में चहेतों को लाभ देने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी विकास की आड़ में गली मोहल्ले के नेताओं की निजी कार्यों को अंजाम दे रहे है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में वैकल्पिक मार्ग एक बड़ी समस्या है कहीं तो वैकल्पिक मार्ग है ही नहीं और जहां है वहां पानी का छिड़काव नहीं जिससे दोपहिया वाहनों के लिये उड़ती धूल एक जटिल पहेली है। उन्होंने कहा कि भद्रकाली दौलतपुर मार्ग पर लम्बा समय बीत जाने से वाहनचालकों को समस्या आ रही है और रेलवे स्टेशन से होकर गुजरना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि गगरेट विस् क्षेत्र में हो रहे कार्यों में भ्र्ष्टाचार की बू आ रही है जो जनता के पैसे की बर्बादी है। गगरेट विस् क्षेत्र में लकड़ी माफिया, खनन माफिया, नशा माफिया फलफूल रहा है और माफिया बेरोकटोक चांदी कूट रहा है और आम जनता को अपने कामों के लिये दफ्तरों के चक्कर काटने पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन माफिया के होंसले इतने बुलंद है सायं डलते ही सक्रिय हो जाते हैं और उक्त सामग्री पंजाब में बेच रहे हैं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 706
