एक विवाह ऐसा भी…!!! मौसम बना बाधा तो कुमारसैन में दूल्हा-दुल्हन ने ऑनलाइन रचा डाली शादी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला

हिमाचल प्रदेश में शनिवार से हो रही भारी बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। एक तरफ जहां प्रदेश में जगह-जगह नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं तो, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी कुमारसैन में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि शिमला के कुमारसैन उपमंडल के कोटगढ़ क्षेत्र में एक परिवार को भारी बारिश के चलते दूल्हे की शादी पारंपरिक रीति रिवाज की जगह ऑनलाइन आयोजित करनी पड़ी। संभवत प्रदेश में ऑनलाइन शादी की यह पहली मामला है।

बता दें कि कोटगढ़ के आशीश सिंघा की कुल्लू की शिवानी की शादी तय थी। लेकिन शादी वाले दिन हुई भारी बारिश के चलते दुल्हन के घर बारात लेकर जाना संभव नहीं था। अगर शादी का शुभ महुर्त निकल जाता तो अगला महूर्त 4 महीने बाद आना था और इस जोड़े को शादी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता। ऐसे में दोनों परिवारों ने शादी को पारंपरिक रीति रिवाज की जगह वर्चुअल तरीके से करने का फैसला लिया। दोनों परिवारों के रिश्तेदार भी इस शादी में वर्चुअली शामिल हुए। इस नवविवाहित जोड़े ने वर्चुअल शादी करके न केवल मौसम की बाधाओं को नकारा, बल्कि एक नया ट्रेंड भी स्थापित कर दिया। उधर, पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने भी इस वर्चुअल रूप से शादी में शामिल हुए।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!