डेली हिमाचल न्यूज़ : रामपुर बुशहर, 12 जुलाई
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 5 पर नोगली के समीप एक कार सतलुज नदी में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोग बह गए हैं और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार ननखड़ी तहसील के खड़हान पंचायत के लाडू गांव से कार सवार लोग बीमार को बीती रात करीब पौने दस बजे रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवाएं परिसर खनेरी ले कर जा रहे थे. लेकिन कार नोगली के समीप मुख्य मार्ग से सतलुज नदी में जा गिरी। जिस स्थान से कार नदी में गिरी है वहां पर भारी बारिश के कारण सड़क का कुछ हिस्सा टूट हुआ है जिस कारण से वाहन चालक को सड़क टूटने की जानकारी नहीं लगी और सीधे सतलुज नदी के तेज बहाव में बह गए। वही मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। और अभी तक लापता लोगों का कोई पता नहीं चल पाया है।
कार सवारों में राजीव बोंटला 33 वर्ष, राजीव की माता सुंदला देवी करीब 55 वर्ष और चचेरा भाई सोनू व उसकी पत्नी शीतल सवार थे। राजीव अपनी बीमार मां को खनेरी चिकित्सालय में दिखाने के लिए जा रहा था और रास्ते में यह हादसा हो गया।