डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह – विशाल वर्मा – किरतपुर मनाली फोरलेन से हिमाचल आने वाला पर्यटक ज्यादातर कुल्लू मनाली या फिर लाहौल स्पीति और लेह जाने के लिए ही आता है, छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध मंडी से गुजरते हुए पर्यटकों को एहसास ही नहीं होता की मंडी में भी बहुत से प्राकृतिक सौंदर्य से भरे रमणीय स्थान हैं और साथ ही हमारी आस्था से जुड़े अनेको मंदिर हैं, इसी बात को ध्यान में रखते हुए और मंडी को पर्यटन के मानचित्र पर एक अलग पहचान देने के लिए पंडोह स्थित एस.पी.टी क्लार्क्स इन सुइट्स ने एक बेहतरीन पहल की है, एस.पी.टी क्लार्क्स इन सुइट्स ने पंजाब हरियाणा व दिल्ली के बड़े ट्रेवल एजेंट्स की एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमे उन्हें मंडी के पर्यटन महत्व के बारे में जानकारी दी गई, इन ट्रेवल एजेंट्स और ट्रेवल कम्पनीयों को मंडी की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया था, एस.पी.टी क्लार्क्स इन सुइट्स पंडोह के चेयरमैन व एम.डी सतपाल ठाकुर ने बताया की ज्यादातर पर्यटक मंडी क्रॉस करते हुए कुल्लू मनाली लाहौल स्पीति जाते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम की यहाँ भी बहुत से सुंदर पर्यटन स्थल हैं।
एस.पी.टी क्लार्क्स इन सुइट्स के जी.एम दीपक ठाकुर ने बताया की मंडी को प्रोमोट करना उनका पहला उद्देश्य था, इसके साथ ही उन्होंने होटल द्वारा पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का जिक्र भी किया।
गुरुग्राम से क्लार्क्स इन के सीनियर जनरल मैनेजर ऑपरेशन दीपांकर बासु ने कहा की हिमाचल आने वाले ज्यादातर पर्यटकों ने मंडी को एक्स्प्लोर नहीं किया है, मंडी में भी बहुत सी खूबसूरत लोकेशन है, इन्हे अगर प्रोमोट किया जाता है तो कुल्लू मनाली की भीड़ से दूर पर्यटकों को भी एक बेहतरीन विकल्प मिलेगा और साथ ही स्थानीय लोगों को भी पैसा कमाने का अवसर मिलेगा।
दूसरे राज्य से आए ट्रेवल एजेंट इस कार्यक्रम में मंडी की सांस्कृतिक झलक देख के काफी खुश नज़र आए, उन्होंने यह भी बताया की वे पर्यटकों को मंडी के पर्यटन महत्व के बारे में जागरूक कर यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक लाने की कोशिश करेंगे।
दूसरे राज्य से आए ट्रेवल एजेंट कार्यक्रम के दौरान स्टेज से गाई गई नाटी पर खुद को नाचने से नहीं रोक पाए और नाटी की ताल पर झूमते नज़र आए।