डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह – विशाल वर्मा – जिला मंडी के सियोग पंचायत के पास निर्माणधीन फोरलेन के काम में भारी अनियमितायें पाई जा रही है फोरलेन तो बन गया है पर कई जगह अभी तक डंगे नहीं लगाए गए है और कई जगह नालियों को बनाने का कार्य नहीं किया गया है। पंचायत प्रधान वीना महंत, सियोग निवासी जतिन शर्मा और सोझा निवासी लूदर चंद ने बताया की फोरलेन से सोझा तक जो गांव को जाने वाला लिंक रोड की हालत शुरुआत में ही बहुत खस्ता हो चुकी है। इस रास्ते पर फोरलेन निर्माण कंपनी ने अभी तक डंगा नहीं लगाया है और न ही इस जगह पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई गई है। लोगो के घरों का पानी भी सड़क पर ही बह रहा है। लोगो ने बताया की इंन्होने कई बार कंपनी और एनएचए आई के अधिकारीयों को इस बारे सूचित किया पर कोई भी कार्यवाही आज तक नहीं हुई है। फोरलेन से सोझा गांव को जाने वाली सड़क शुरुआत में ही डंगा न लगने के कारण आधे से ज्यादा टूट चुकी है। अभी बरसात अपने रोद्र रूप में है और जिस कारण गांव को जाने वाली सड़क का नामो निशान भी नहीं बचेगा जिससे सड़क के साथ घर के लोगों को खतरा पैदा हो चुका है।
सियोग पंचायत की प्रधान विना महंत ने बताया की लगभग तीन साल यहां पर फोरलेन को बने हुए हो गए है लेकिन हमारी पंचायत के कई जगह फोरलेन से गांव को जाने वाले लिंक रोड और पैदल चलने वाले रास्ते आज तक नहीं बने। इस समस्या को लेकर कई बार एनएचएआई और फोरलेन का कार्य कर रही कंपनी से बात की तो उन्होंने इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया। जिसका खामियाजा गांव वासियो को भुगतना पढ़ रहा है।
स्थानीय निवासी जतिन शर्मा ने बताया की फोरलेन के साथ ही उनका घर है जब यहां डबल लेन नेशनल हाइवे हुआ करता था उस समय उनके घर के आगे सड़क के साथ नालियां बनी हुई थी और डंगे भी सड़क किनारे लगे हुए थे। लेकिन जब से यहां पर फोरलेन का निर्माण कार्य चला है तब से नालियों और डंगे का निर्माण आज तक नहीं हो पाया। जिस कारण इन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सोझा गांव निवासी लूदर चंद ने बताया की जब से फोरलेन का काम इस जगह चला है तब से उनके गांव को जाने वाले रास्ते की हालत दयनीय है अगर ये रास्ता टूट जाता है तो गांव में किसी बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जायेगा। इन्होने सरकार व प्रशासन से इस पर उचित कार्यवाही करने को कहा है।