डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर की छात्रा आरती गुलेरिया ने एमएससी जूलॉजी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 6वां रैंक व महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर में प्रथम स्थान हासिल किया। वार्षिक पारितोषिक समारोह में मुख्य अतिथि निदेशक आईआईटी मंडी प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहेरा ने उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इस सम्मान के लिए आरती ने कॉलेज सभी अध्यापक को सहित स्टाफ का आभार जताया। बेटी की इस बड़ी उपलब्धि पर पिता अश्वनी गुलेरिया सहित पूरे गुलेरिया परिवार ने खुशी प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 4,733