
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स रोहतक में 25 जुलाई 2023 को आयोजित सिपाई फार्मा तथा सोल्जर टेक नर्सिंग अस्सिस्टेंट की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल डीएस सामंत ने दी। उन्होंने बताया कि सिपाई फार्मा के लिए रोल नम्बर 100025 तथा सोल्जर टेक नर्सिंग अस्सिस्टेंट के लिए रोल नम्बर 100005, 100105 तथा 100108 उर्तीण घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में उर्तीण उम्मीदवार 10 अक्तूबर को सेना भर्ती कार्यालय मंडी में सुबह 9 बजे अपने मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करें।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 539
