मंडी/सुंदरनगर,20 अगस्त: मंडी जिला की सब डिवीजन बार एसोसिएशन सुंदरनगर के चुनाव शनिवार को न्यायालय परिसर में संपन्न हुए। इन चुनावों में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बार एसोसिएशन सुंदरनगर के चुनाव एडवोकेट राजेश तिवारी, अमर चंद ठाकुर, आरएल वर्मा,कीर्ति ठाकुर और केएल पठानिया ने बतौर चुनाव अधिकारीयों की अध्यक्षता में संपन्न हुए। जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन सुंदरनगर के चुनाव अधिकारी अमर चंद ठाकुर ने कहा कि शनिवार को बार एसोसिएशन सुंदरनगर के चुनाव विधिवत तौर पर संपन्न हुए। इसके तहत प्रधान पद के लिए 2, उपप्रधान के लिए 4,सचिव पद के लिए 2 अधिवक्ताओं ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि चुनाव उपरांत नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। सुंदरनगर न्यायालय के अधिवक्ताओं द्वारा एसपी चौधरी को प्रधान,उपप्रधान कुलदीप सिंह सेन,महासचिव गीता राम ठाकुर निर्विरोध,सचिव ललित ठाकुर और कोषाध्यक्ष प्यारे लाल ठाकुर को चुना गया। उन्होंने कहा कि प्रधान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से सोच विचार कर लाईब्रेरियन के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।