
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर थाना के तहत बस में सवार दो विभिन्न स्थानों की रहने वाली महिलाओं के आभूषणों के बैग चोरी होने के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना में दर्ज करवाई शिकायत में दो महिलाओं शिल्पा कुमारी पत्नी भूप सिंह और निवासी जड़ोल और उषा पत्नी खजान सिंह निवासी खन्योड डाकघर खुराहल तहसील सुंदरनगर ने कहा है कि वह 8 मार्च शाम को सुंदरनगर बस स्टैंड से एक बस में सवार हो अपने घर की ओर जा रही थी। बस में अत्याधिक भीड़ थी। इस दौरान किसी ने उनके आभूषणों के भरे बैग चुरा लिये।

शिकायत मिलने पर सुंदरनगर थाना पुलिस ने प्रभारी नानक चंद के नेतृत्व में जांच शुरू की और विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मिली जानकारी के बाद करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उनसे मिली जानकारी के बाद पुलिस ने अन्य लोगों को मंडी के एक धार्मिक स्थल की सराय से हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए सभी 11 लोग दो चोर गिरोह के सदस्य है और आपस में एक दूसरे के पहचान के भी है। इनमें से 10 हरियाणा के रहने वाले है और एक दिल्ली का बताया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया चोरी मामले में हिरासत में लिये गये आरोपियों के पूछताछ की जा रही है।

Author: Daily Himachal News
