डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत भारतीय जनता पार्टी ने देश की दूसरी सबसे बड़ी संसदीय सीट मंडी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। 2021 में हुए उपचुनाव में मंडी लोकसभा सीट से कंगना रणौत के चुनाव लड़ने की चर्चाओं का बाजार गर्म था। लेकिन उस समय भाजपा ने कारगिल हीरो कुशाल ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर काफी समय पहले से कंगना रणौत की इस बार चुनावी मैदान में होने की हर मंच से आवाज उठ रही थी। यहां तक कि कंगना के चुनाव लड़ने के चर्चाओं के बाजार में प्रदेश भाजपा के बड़े नेता भी बॉलीवुड अभिनेत्री के चुनाव लड़ने की ओर कहीं ना कहीं इशारा करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं अब भाजपा हाई कमान ने लोकसभा प्रत्याशियों की पांचवी सूची में इन चर्चाओं को विराम देते हुए कंगना राणौत को आखिरकार मंडी संसदीय सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।