चंबा, 21 अगस्त (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर बरसात के मौसम में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है। ताजा मामले में रविवार देर रात चंबा के दुघली कैथली मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है। जिस कारण क्षेत्र में मातम का माहौल पसर गया है। वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. वहीं पुलिस नें मौके पर पहुंच कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
बता दे की यह पूरा परिवार चंबा के लिए रवाना हुआ था लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर डांड के समीप गहरी खाई में गिर जिस कारण मौके पर ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है। वही मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मामले की जांच में जुट गई है वहीं सूचना मिलते ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।