मंडी : धूप खिलने के बाद एक बार फिर बरपा बारिश का कहर, बागीनाला के उफान से लोग हुए खौफजदा….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी, 21 अगस्त : मंडी जिला में बारिश के तांडव के बाद आज एक बार फिर बारिश का कहर देखने को मिला। हालांकि दोपहर तक पूरे जिला में अच्छी धूप खिली रही और लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और जिला के कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। इसमें द्रंग क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश का कहर देखने को मिला। बागीपुल नामक स्थान से होकर गुजरने वाले बागीनाला ने आज फिर से रौद्ररूप धारण कर लिया, जिस कारण लोग सहम उठे। पराशर की पहाड़ियों पर मूसलाधार बारिश के कारण बागीनाले में भारी मात्रा में मलबा और पानी बहकर आ गया। इसका दृश्य काफी ज्यादा भयावह था। लोगों ने इसका वीडियो बनाया जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन गनीमत यह रही कि नाले में आए सैलाब के कारण किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बागीनाले में आई बाढ़ के कारण बागीपुल स्थित स्कूल की दीवार को नुकसान हुआ है जबकि इसके अलावा किसी भी प्रकार के अन्य नुकसान की जानकारी नहीं है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से बरसात के मौसम में एहतिआत बरतने का आहवान किया है।

इस नाले में बह गए थे 6 लोग, चार अभी लापता

बीते रोज हुई मूसलाधार बारिश के कारण बागीनाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। संदोओ गांव में इस नाले के बहाव के कारण 6 लोग बह गए थे, जिसमें से अभी तक सिर्फ दो बच्चियों के शव ही मिल पाए हैं जबकि 4 लोग अभी तक लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। क्षेत्र के लोग लगातार हो रही बारिश के कारण सहम उठे हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!