
शिमला : हिमाचल प्रदेश भाजपा में प्रदेश के 3 बड़े नेताओं की वापसी हो गई. हमीरपुर से पूर्व विधायक व सीपीएस उर्मिल ठाकुर, जुब्बल कोटखाई से चेतन ब्रगटा, धर्मशाला से राकेश चौधरी व शाहपुर से जिला परिषद जोगिंदर पंकू भाजपा में शामिल हुए है. हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने सभी नेताओं का पार्टी में वापस आने पर हार पहना स्वागत किया है। इन सभी नेताओं ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि इनके शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी और हम आक्रामक तरीके से चुनाव की ओर बढ़ेंगे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 219
