मंडी, 28 जुलाई : मंडी जिला सुंदरनगर उपमंडल के जयदेवी में शक्ति युवक मंडल जयदेवी ने गांव के जंगल में पौधरोपण किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। युवकों ने पौधों सहित जंगलों के संरक्षण का भी प्रण लिया। युवक मंडल प्रधान भूपेंद्र कुमार ने बताया कि सभी सदस्यों ने वन विभाग के मार्ग दर्शन में पौधरोपण किया है। उन्होंने सुंदरनगर उपमंडल के सभी लोगों से आग्रह किया की वें हरियाली लाने व वनों के संरक्ष्ण में वन विभाग का सहयोग करें। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें। पर्यावरण संरक्षण में जिस तरह से यह पौधरोपण हुआ है। ऐसा हर पंचायत में होना चाहिए।
इस अवसर पर यह रहे मौजूद :
पौधरोपण में भूपेंद्र कुमार, नरेश, खेम राज, अजय, नरेन्द्र, लालमन, सोनू तथा वन विभाग से बिकी सहित उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 206