नूरपुर, 28 जुलाई (भूषण शर्मा) : सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट नूरपुर के सौजन्य से सात दिवसीय सुलोचना देवी बालीवाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन क्षेत्र की 6 टीमों के बीच मुकाबले हुए जिनमें बहुत ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिली। तीसरे दिन के मुकाबलों में हटली, सुखार, नूरपुर यूथ क्लब, बरंडा और एनपीएस स्कूल की टीम ने जीत हासिल कर अगले राउंड के लिए प्रवेश पाया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अंबर महाजन ने की अध्यक्षता में हो रही प्रतियोगिता में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विक्रम पठानियां बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए उन्होंने तीसरे दिवस की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और अपनी ओर से 31हजार की राशि ट्रस्ट को प्रदान की।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अंबर महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता में नूरपुर क्षेत्र की 38 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें ट्रस्ट की ओर से एक वॉलीबॉल किट खिलाड़ियों को खेल वस्त्र प्रदान किए गए हैं। अभी तक 16 टीमों ने पहले राउंड में जीत दर्ज की है। सभी टीमों के क्वालीफाई राउंड के बाद सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा जिसके विजेता को 31 हजार की और उपविजेता को 21 हजार राशि ईनाम के साथ प्रतियोगिता में 6 अन्य टीमों को भी नगद ईनाम दिए जाएंगे। अंबर ने कहा कि इन टीमों से बेहतर खिलाड़ियों की एक टीम चुनी जाएगी जिसे ट्रस्ट अपने खर्चे पर जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ओपन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सभी प्रकार के प्राविधान करवाएगा। ट्रस्ट इसके बाद नूरपुर में एक विशाल मैराथन का आयोजन करेगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि विक्रम पठानियां ने खिलाड़ियों को सामाजिक कुरीतियों से बचने और खेलों की तरफ आकर्षित होने के लिए प्रेरित करते कहा कि ट्रस्ट ने जो मंच नूरपुर के खिलाड़ियों को प्रदान किया है उससे अच्छी सीख लेकर आगे बढ़ें। इस अवसर पर ठाकुर हरी सिंह, सतवीर सिंह, राजेंद्र सेन, सचिन धीमान, सरदारी लाल , कपिल सिंह, विक्रम बिक्की, गौरव सेन, इंद्रसिंह, रविकांत, बिल्ला धालीवाल, राहुल, साहिल सेन आदि अन्य लोग भी मौजूद रहे।