कुल्लू : हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस बस में सवार हरियाणा के युवक से 64 ग्राम सीता बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एक टीम वीरवार को बजौरा में रूटीन चेकिंग पर मौजूद थी उसी दौरान एक बोल्वो बस चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार 22 वर्षीय आशीष पुत्र राम मेहर निवासी सोनीपत हरियाणा के कब्जा से 64 ग्रांम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई. वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही आगामी कार्यवाही के लिए आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी चिट्टा को कुल्लू में किसे सप्लाई करने वाला था. इस बारे में पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर रही है।
इधर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को 64 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।