डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेरचौक – चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। जिला मंडी के डडौर से बगला तक फोरलेन पर 30 करोड़ की लागत से तीन फ्लाइ ओवर का निर्माण किया जा रहा है। इससे स्थानीय लोगों सहित वाहन चालकों व पर्यटकों को राहत मिलेगी। यह बात पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कही। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इसको लेकर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सभी ब्लैक स्पॉट का मौके किया गया है। इस दौरान जो भी कमियां पाई गई उन्हें पूरा करने का एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि उन्होंने बीते रोज हरियाणा चुनावों के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर इस मामले को उठाया था जिस पर एनएचएआई के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए
डडौर, नागचला और बगला में तीन फ्लावर बनाने का निर्णय लिया है। इसमें करीब 30 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। हर रोज फोरलेन हाईवे पर हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं जिस कारण हादसों का खतरा बना रहता था। अब फ्लावर ओवर के निर्माण से जहां सड़क हादसों में कमी आएगी तो वहीं दूसरी और वाहन चालकों, पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी। इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हैं।