…..
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर
…..
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर के चेतना चौक के पास डियारा के एक व्यक्ति ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। मृतक की पत्नी ने भी एक माह पहले बिलासपुर-मंडी सीमा पर स्थित सलापड़ पुल से सतलुज नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। जानकारी के अनुसार शहर के चेतना चौक के पास व्यक्ति ने घर के अंदर व्यक्ति ने फंदा लगाया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने करीब एक माह पहले सलापड़ पुल से कूद कर जान दे दी थी। अब पति ने भी आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अनुज खजूरिया निवासी डियारा, बिलासपुर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने की है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 541