मंडी : पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे एक छात्र की मौत, दूसरे का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज…!!!

1 min read

……

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

…….

पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे दो दो छात्रों में से एक कि मौत हो गयी है, वहीं दूसरे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला जिला के कोटली उपमंडल का है। मिली जानकारी के अनुसार कोटली के निजी स्कूल के आठवीं कक्षा के दो छात्र तरुण कुमार और मंजूल कुमार 12:30 पेपर देने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ अर्नोड़ी खड्ड में नहाने उतर गए। खड्ड में पानी ज्यादा होने के कारण दोनों छात्र खड्ड में डूब गए। खड्ड के साथ खेतों में काम कर रहे स्थानीय लोगों को जब घटना का पता चला तो दोनों को निकालने के लिए वे खड्ड के कूद पड़े। जिसके बाद लोगों ने दोनों को कोटली स्थित सिविल अस्पताल पहुँचाया। जहां डॉक्टरों ने मंजूल कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं तरुण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया। जोनल अस्पताल मंडी में डॉक्टरों की टीम ने तरुण कुमार की बिगड़ती हालात को देखते हुए उसे श्री लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने मामले की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि मृतक छात्र मंजूल कुमार पुत्र हुकम चंद गांव धरवालडी का रहने वाला था। वहीं तरुण कुमार पुत्र गोपाल दास गांव कसाण का रहने वाला है, जिसका नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है।

निजी स्कूल में चेयरमैन तिलक राज ने बताया कि आज ही स्कूल बच्चों के पेपर शुरू हुए थे। आज स्कूल में सभी बच्चों का पहला पेपर था। स्कूल में पेपर देने के बाद दोनों बच्चों के साथ यह हादसा पेश आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!