डेली हिमाचल न्यूज़ : विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
कांग्रेस पार्टी के राज्य महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा है कि विरोध पक्षीय नेताओं के एक मंच पर आने और इंडिया नाम से अगले वर्ष संसदीय चुनावों का सामना करने की घोषणा के बाद भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। उन्हें अब स्पष्ट नजर आने लगा है कि अगले चुनाव का निर्णय भाजपा के विरुद्ध जाने वाला है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि यही कारण है कि विपक्ष की एकता से बौखलाए व बेचैन हुए भाजपा नेता कभी इसके नाम इंडिया में दोष निकाल रहे हैं। कभी इसकी एकता के भविष्य बारे अपनी चिंताएं प्रकट करके अपने मन की खीझ मिटा रहे हैं। उन्होने कहा कि पता नहीं भाजपा के बड़े-बड़े नेता विरोध पक्ष के इंडिया से इतने आतंकित क्यों हो रहे हैं जबकि निर्णय तो देश की जनता ने करना है, भाजपा के किसी मंत्री, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री ने निर्णय नहीं करना है।
बंबर ठाकुर ने कहा कि कुछ भाजपा नेता तो इस चिंता में सूख कर कांटा हो रहे हैं कि विपक्ष के नेता दो बैठकें करने के बाद अपना नेता व संयोजक नियुक्त नहीं कर पाये हैं और न ही इस विषय में कोई निर्णय ही कर पाया है। जबकि विपक्ष का यह इंडिया मंच एक कार्यक्रम के नीचे आगे बढ़ रहा है। भाजपा के बड़े -बड़े नेताओं को धैर्य रखना चाहिए और धीरे–धीरे इंडिया के नेता व संयोजक का निर्णय भी मिल जाएगा। बंबर ठाकुर का कहना था कि जितनी देर तक इंडिया इस विषय में अपना निर्णय करता है उतनी देर भाजपा नेताओं को इंडिया के विरुद्ध चलाये गए कथित गाली-गलौच अभियान को जारी रखना चाहिए। भाजपा जितनी इंडिया की आलोचना व निंदा करेंगे उतना ही इंडिया देश में लोक प्रिय अथवा जन प्रिय होगा।