मंडी : भाजपा का मिशन रिपीट ही एक मात्र लक्ष्य : सौदान सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी, 05 अगस्त : अपने जिला मंडी के प्रवास के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर क्षेत्र प्रभारी सौदान सिंह ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के चार मंडलों के पदाधिकारियों से बैठक की और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठनात्मक दृष्टि से सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र बहुत मजबूत हैं और पिछले चुनावों में इस जिला की सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंतर से जीती हैं। इस बार भी पिछला इतिहास दोहराया जाएगा और मिशन रिपीट में संगठनात्मक जिला सुंदरनगर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने समाज के किसी भी वर्ग के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है और प्रदेश के हर नागरिक को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर से लेकर केन्द्रीय नेतृत्व तक भारतीय जनता पार्टी अत्यंत मजबूत है और कोई भी राजनैतिक दल इसका सामना नहीं कर सकता परंतु कार्यकर्ता को निरंतर क्रियाशील रहना चाहिए और चुनावों में अपना शत प्रतिशत देने के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए। कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीड है और अपने मजबूत और निस्वार्थ कार्यकर्ता के त्याग और तपस्या से यह सबसे बड़ा राजनैतिक दल है। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत से कांग्रेस पार्टी भी अन्य राज्यों की तरह पूरी तरह से विलुप्त हो जाएगी यह तय है।

बैठक में सुंदरनगर के विधायक और प्रदेश महामंत्री राकेश जंवाल, मंडी संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी बिहारी लाल शर्मा, विधायक सरकाघाट कर्नल इंद्र सिंह, विधायक करसोग हीरा लाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, जिला प्रभारी युवराज बोध, जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने आगामी चुनावों में बड़ी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!