
डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भाजपा ने एक और गारंटी को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. भाजपा विधायकों ने बैनर लेकर बेरोजगारी के खिलाफ नारेबाजी की और डिग्रियां जलाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विधानसभा सत्र के पहले दिन से भाजपा विधायक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस की गारंटियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता में आने के बाद 5 लाख नौकरियां देने की बात कही थी, लेकिन आज प्रदेश का बेरोजगार युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश की जनता झूठी गारंटियों से तंग आ चुकी है और इसका जवाब आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को जरूर देगी। कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि कैबिनेट की पहली बैठक में एक लाख नौकरियां निकाल दी जाएंगी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के 1 साल गुजर जाने के बाद भी हालत यह है कि प्रदेश में एक भी नौजवान को सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई है. बल्कि हिमाचल प्रदेश में युवाओं ने हजारों की संख्या में नौकरी के लिए परीक्षा दी हुई थी, जिसका अभी तक परिणाम तक नहीं निकाला जा रहा है।

19 दिसंबर को हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है. सत्र के पहले दिन से ही भाजपा विधायक प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की गारंटियों की याद दिला रहे हैं. सत्र के पहले दिन जहां भाजपा विधायकों ने कांग्रेस की महिलाओं को हर माह 1500 रुपए देने की गारंटी को लेकर पोस्टर टांगे और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, दूसरे दिन भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर भरकर विधानसभा के बाहर पहुंचे और कांग्रेस को गोबर खरीद गारंटी की याद दिलाई. जबकि तीसरे दिन भाजपा विधायकों ने बाल्टियों में दूध भरकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार पर जनता के साथ धोखा करने के आरोप लगाए। बता दे की विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की जनता को 10 गारंटियां दी थी. जिन्हें लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सत्ता के एक साल बीत जाने के बाद भी कोई गारंटी पूरी नहीं की है. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर सत्ता में आई है. वहीं, कांग्रेस सरकार का कहना है कि कांग्रेस की सभी गारंटियां 5 सालों में चरणबद्ध तरीके से पूरी करेंगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
