भाजयुमो जिला सुंदरनगर अध्यक्ष उत्कर्ष चौधरी ने 5 मंडलों के लिए की अध्यक्षों की नियुक्तियां…!!!
1 min read


डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
भाजयुमो संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के सभी पांच मंडलों में अध्यक्ष पद की नियुक्ति कर दी गई है। जिला अध्यक्ष उत्कर्ष चौधरी ने जारी अधिसूचना में सुंदरनगर से हरीश कुमार, नाचन से पंकज ठाकुर, सरकाघाट से विनीत ठाकुर, धर्मपुर से नेक राम ठाकुर और करसोग से महेश ठाकुर को शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करने के बाद मंडलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्तियों के उपरांत मंडल अध्यक्षों को उत्कर्ष चौधरी ने बधाई देते हुए लोकसभा चुनावों के लिए पूरी सजकता से जुट जाने का आग्रह किया है। उत्कर्ष चौधरी ने सभी युवा मोर्चा अध्यक्षों से आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को युवाओं और जनता के बीच लेकर जाएं और भाजपा की विचारधारा से प्रेरित करें ताकि मिशन-2024 को सफल बनाने में सभी का योगदान मिल सके।
