डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – गोहर : संजीव कुमार
उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत बासा के कुठेहड़ गांव की एक विवाहित महिला ने बग्गी क्षेत्र के दाण गांव के एक व्यक्ति पर घर में जबरदस्ती घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। 33 वर्षीय विवाहित महिला ने गोहर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी उसके घर रात के अंधेरे में उसे अकेला देख उसका दरवाजा खटखटाया और जब उसने दरवाजा खोला तो वह जबरदस्ती उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता महिला ने आरोपी पर आरोप लगाया है कि बीते 23 सितंबर को आरोपी ने उसके घर आकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे किसी को ना बताने को कहकर मौके से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर गोहर पुलिस थाना ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित महिला का मेडिकल करवा कर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देवराज ने मामले की पुष्टि की है।