डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
मंडी जिला के जोनल अस्पताल मंडी, मेडिकल कॉलेज नेरचौक व सिविल अस्पताल सुंदरनगर में चल रही रक्त की भारी कमी के चलते रविवार को हिमालयन ब्लड डोनर्स के तत्वधान में सुंदरनगर स्थित शीतला माता मंदिर भौण कलोहड़ में प्रदीप शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य कलोहड़ महेश शर्मा व हिमालयन बल्ड डोनर्स के उपाध्यक्ष शेर सिंह ने बताया कि अस्पतालों में चल रही रक्त की भारी कमी के चलते हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता मंदिर भौण कलोहड़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित मंडी जिला के अस्पतालो में रक्त की भारी कमी चल रही है जिसको लेकर हर युवा को रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी की अनमोल जिंदगी को बचाया जा सके।