
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के छात्रों की देश विदेश की नामी कंपनियों में बड़ी मांग है।मई 2023 को डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र आदित्या और आर्यन को नॉरमेट इंडिया प्राइवेट लिमिटिड से वार्षिक 5.03 लाख रुपए वेतन पैकेज के साथ कैम्पस प्लेसमेंट आफर मिला है। जानकारी देते हुए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर ने बताया की बीते 2 माह के भीतर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पात्र छात्रों का जॉब प्लेसमेंट एवं पैकेज आफर लगभग 100 प्रतिशत पहुंच गया है। संस्थान अभी तक अपने मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लगभग सभी पात्र छात्रों के विद्यार्थियों की प्लेसमेंट उच्च पैकेज पर करवा चुका है। इसमें कुछ विद्यार्थियों का चयन आदित्य बिरला ग्रुप (3.3एलपीए), मंजुश्री टेक्नोपैक लिमिटेड (2.87 एलपीए)सुजुकी मोटर्स गुजरात, महिंद्रा स्वराज ट्रैक्टर मोहाली पंजाब में विभिन्न पैकज पर हुआ है।

राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के प्रधानाचार्य चंद्र शेखर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष फरह नाज़ काज़मी एवं अन्य शिक्षकों ने इस उपलब्धि के लिए सभी छात्रो को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Author: Daily Himachal News
