
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
केंद्र सरकार 9 वर्षों के कार्यकाल का जश्न मनाने में तुली है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं के पास मणिपुर जाने तक का समय नहीं है। यह बात मंडी जिला के सुंदरनगर में रविवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पंचायती राज संगठन के सहसंयोजक हीरापाल ठाकुर ने कही। हीरापाल ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री खुद को यशस्वी मानते हैं लेकिन मणिपुर हिंसा पर बोलने के लिए उनके पास 2 मिनट का भी समय नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल की है कि जो मणिपुर में जातीय संघर्ष हो रहा है उस पर केंद्र सरकार चुप क्यों है कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केंद्र सरकार के इशारों पर मणिपुर जाने से रोका गया. जब भी राहुल गांधी राष्ट्र की आवाज और समस्या उठाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार द्वारा उनकी आवाज को दबाया जाता है।

हीरापाल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार 9 वर्ष पहले जिन बादों को लेकर सत्ता में आई थी उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा द्वारा फिर से जुमलेबाजी कर जनता को ठगने का प्रयास जाएगा लेकिन जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हीरापाल ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, स्मार्ट सिटी बनाने के साथ हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख डालने की बात कही गई थी लेकिन आज सभी बातों पर केंद्र सरकार मौन धारण कर बैठी है। केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला चुनावों के समय किया गया था लेकिन आज तक उन कानूनों पर भी कोई चर्चा नहीं की गई। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का 9 वर्ष का कार्यकाल असफल रहा है।

Author: Daily Himachal News
