डेली हिमाचल न्यूज़ : कुल्लू – मनाली
हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश के बाद आई बाढ़ से हर ओर त्राहि-त्राहि मची है प्रदेश में अभी तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बेघर हो चुके हैं। अब जैसे-जैसे नदियों का जलस्तर कम हो रहा है तो कई भयानक तस्वीरें भी सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास नदी में पंजाब रोडवेज ट्रांसपोर्ट की एक बस मिली है। इस हादसे में चालक की मौत जबकि परिचालक लापता है इसके इलावा बस में कितने यात्री सवार थे इसका कोई पता नहीं चल पाया है।
9 जुलाई को चंडीगढ़ से मनाली के लिए निकली थी बस :
बता दे की बीते 9 जुलाई रविवार के दिन दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर बस नंबर l पीबी65 बीबी 4893 चंडीगढ़ सेक्टर 43 से मनाली के लिए निकली थी लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाबजूद बस जब वापिस नही पहुंची तो बस की तलाश शुरू की गई। बस के स्टाफ से संपर्क साधना चाहा तो उनका फोन स्विच ऑफ था. लेकिन अब जैसे ही 13 जुलाई को ब्यास नदी के जलस्तर में कमी आई तो बस ब्यास नदी में मिली। जिसमें चालक का शव बरामद हुआ तो परिचालक लापता बताया जा रहा है बस में कितनी सवारिया सवार थी इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस पुरे मामले को लेकर जांच कर रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि ब्यास नदी से बस मिली जिसमें एक शव बरामद हुआ है। और पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।