
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर, 13 जुलाई
हिमाचल प्रदेश में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन मंडी जिला में नौलखा से डडौर तक मौत का फोरलेन बनकर रह गया है यहां आए दिन लगातार हादसे पेश आ रहे हैं। ताजा मामले में गुरुवार सुबह करीब 9:15 बजे कनैड़ के समीप एक ट्रक और क्रेटा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिस कारण क्रेटा में सवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता घायल हो गया जिसके सिर में चोट आई है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया है जहां उसका उपचार जारी है. वही सूचना मिलते ही धनोटू पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। और हादसे के कारण हाइवे के एक और जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है।

जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र सेन गुरुवार सुबह नेरचौक की ओर जा रहे थे जैसे ही उनकी गाड़ी कनैड़ के समय पहुंची तो उन्होंने फोरलेन के बिच में खड़ी गाड़ी से आगे निकलने का प्रयास किया तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई है स्थानीय लोगों ने उन्हें गाड़ी से तुरंत बाहर निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा जहां उनका उपचार जारी है। लेकिन राहत की बात है कि कांग्रेस नेता की हालत खतरे से बाहर है। वही मौके पर पहुंचकर धनोटू पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
