डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – रिवालसर
मंडी जिला के रिवालसर-दुर्गापुर सड़क मार्ग पर शनिवार देर शाम एक कार विकास नगर के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के समय कार में दो पुरूष और दो महिलाओं सहित कुल 4 लोग सवार थे लेकिन गनीमत रही कि सभी लोगों ने समय रहते कार के बाहर निकल अपनी जान बचा ली. और सभी लोग सुरक्षित हैं. कार में बैठे लोग क्षेत्र के घियूं धार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने शनिवार देर शाम कहा कि रिवालसर-दुर्गापुर सड़क मार्ग पर एक कार विकास नगर के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं। मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस टीम ने मौके का जायजा लिया गया है।
