डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
हिमचल प्रदेश के मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के पलौहटा गांव से संबंध रखने वाले शिवांश ठाकुर प्रो कबड्डी के 10वें सीजन में एक बार फिर से टीम यू मुंबा के लिए खेलेंगे। यू मुंबा ने शिवांश को 9.67 लाख रूपये में टीम के लिए खरीदा है। यू मुंबा में शिवांश को पिछले सीजन में 8.64 लाख में खरीदा था। पिछले सीजन में शिवांश के बेहतरीन खेल प्रदर्शन को देखते हुए टीम प्रबंधन ने एक बार फिर से उस पर विश्वास जताते हुए टीम में शामिल किया है। शिवांश के टीम में शामिल होने पर पलौहटा स्थित एवरग्रीन पलौहटा स्पोर्टस क्लब और घर में खुशी का महौल है। शिवांश के पिता प्रेम ठाकुर ने बताया कि शिवांश को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश कबड्डी संघ के प्रधान राज कुमार बरांटा, सचिव कृष्ण लाल और मंडी कबड्डी संघ के प्रधान व सचिव को जाता है। उन्होंने बेटे के टीम में चयन के लिए साई खेल छात्रावास बिलासपुर के प्रशासकों और प्रशिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया है। शिवांश के गांव के विक्की, गुड्डु राणा, टेक सिंह ठाकुर, तिलक राज, गोल चौहान, दीपू चौहान, नितेश ठाकुर ने शिवांश को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। शिवांश के पिता प्रेम ठाकुर ने बताया कि बेटे के चयन पर पलौहटा स्पोर्टस क्लब में खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों ने मिठाई बांटकर बधाई दी है। आठ अगस्त से बेंगलुरू में टीम का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो जाएगा।