
मंडी/गोहर : संजीव कुमार
मंडी जिला के गोहर-पंडोह सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर बाद करीब 3 बजे एक कार के बरसाट (बागा) के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से पति पत्नी सहित उनके दो बच्चे घायल हो गए हैं। वही घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार चेतराम परिवार सहित अपने ससुराल शिवाबदार जा रहा था। वशीकरण कार अनियंत्रित होकर करीब 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी. कार में सवार दंपति सहित उनके दो बच्चे घायल हो गए वही घायल परिवार को स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय गोहर उपचार के लिए भर्ती कर दिया है। घायलों की पहचान 33 वर्षीय चेतराम पुत्र हेमराज, पत्नी 23 वर्षीय प्रियंका, बेटे 6 वर्षीय विकास और 4 वर्षीय मोहित के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज गोहर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया की परिवार के सदस्य कार में सवार होकर शिबाबदार जा रहे थे इस दौरान बरसाट के समीप कार सड़क में कीचड़ होने से फिसल गई और खाई में गिर गई।

Author: Daily Himachal News
