नूरपुर (भूषण शर्मा)
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज मंगलवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, हिमाचल प्रदेश द्वारा मैप्पल फार्म बौड़ (नूरपुर) में कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ के ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जरनल बीएस जसवाल बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त गन्धर्वा राठौढ़, सैनिक कल्याण बोर्ड के उप निदेशक कर्नल केएस चहल, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष कर्नल डीएस मनकोटिया, कर्नल (रिटायर्ड) रविंद्र संबियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
वन मंत्री ने भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछाबर करने वाले सभी वीर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। राकेश पठानिया ने कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है। हिमाचल गौरवान्वित है कि आजादी से पहले और बाद में देश ने जितने भी युद्ध लड़े हैं उनमें मां भारती के इन वीर जवानों ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के साथ हमेशा खड़ी है । उन्होंने वन रैंक, वन पेंशन पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ही पूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर उन्हें हर सम्मान प्रदान किया है। वन मंत्री ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने एवम लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए 9 अगस्त से घर-घर जाकर लोगों को “हर घर तिरंगा” अभियान के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए पूर्व सैनिकों तथा अन्य लोगों से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जरनल बीएस जसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सैन्य सेवा तथा कारगिल युद्ध के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भारतीय सेना का अपना गौरवमयी इतिहास है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के गौरवमयी इतिहास का सुनहरा अध्याय है। यह दिवस जहां भारतीय सशत्र बलों के अदम्य साहस का प्रतीक है वहीं उनकी वीरता को स्मरण कर उसका सम्मान करने का भी दिन है।
मुख्यातिथि द्वारा इस मौके पर विभिन्न युद्धों में भाग ले चुके पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, शहीदों के परिवार तथा खेलों में अपनी प्रतिभा के जौहर दिखा चुके बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रदेश पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कर्नल डीएस मनकोटिया तथा वरिष्ठ सलाहकार कैप्टन प्रेम चौहान ने भी अपने विचार रखे। वीवीएम नर्सिंग इंस्टिट्यूट, नूरपूर की छात्राओं ने कारगिल युद्ध पर नाटक के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त देश भक्ति पर कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए । स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इस अवसर पर वैक्सीनेशन कैम्प तथा कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया। इसके अतिरिक्त लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई।
ये रहे मौजूद :
वन मंत्री की धर्मपत्नी वंदना पठानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, ज़िला परिषद सदस्य अर्पणा देवी, बीडीसी की अध्यक्षा कुसुम देवी, प्रदेश पूर्व सैनिक सेवा परिषद, महासचिव कैप्टन रमेश चंद मैहरा,कैप्टन राजिन्द्र शर्मा, ज़िला अध्यक्ष कैप्टन दिलेर सिंह पठानिया, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, ज़िला भाजपा महामंत्री राजेश काका, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप पाठक, महामंत्री जोगिंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौधरी, महिला मोर्चा अध्यक्षा दीक्षा पठानिया, पूर्व सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, वीर नारियां, विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।