
मंडी :
हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में शुक्रवार दोपहर मंडी जिला के तहत सुंदरनगर-करसोग सड़क मार्ग पर एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। हादसा घिड़ी के समीप भगयार मोड़ पर पेश आया है। दुर्घटना के समय कार में 3 लोग सवार थे,जिनमें से एक महिला की मौत मौके पर हो गई है। घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए सीएचसी रोहांडा ले जाया गया है। स्थानीय घिड़ी पंचायत के उपप्रधान रूप लाल ठाकुर ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बीएसएल कालौनी पुलिस थाना की टीम ने मौक़े जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र की बताई जा रही है।

मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक महिला की शिनाख्त दवंती(51) पत्नी अनिल कुमार गांव व डाकघर तल्याणा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है। घायलों में पुलिस विभाग में कार्यरत एचएएसआई अनिल कुमार (57) गांव व डाकघर तल्याणा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 57 वर्ष व इनकी बेटी राधिका(12) उ को रोहांडा अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है जिनकी स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है। कार का काफी गहरी खाई में जाने के कारण अभी तक महिला के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका है।

Author: Daily Himachal News
