
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण हादसों में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामले में मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना के तहत कटेरू के समीप एक गाड़ी हादसे का शिकार होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें 5 लोगों की मौत होने का समाचार है। इसके साथ ही तीन से चार लोग बुरी तरह से घायल हुए है जिन्हें गहरी खाई से निकाल सड़क मार्ग तक पहुंचाया जा रहा है। वही डीएसपी दिनेश कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अंधेरा होने के कारण राहत बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। वही मौके पर स्थानीय लोग भी भारी संख्या में पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोग कमरूनाग मंदिर से दर्शन कर वापिस अपने घर की ओर लौट रहे थे लेकिन घर पहुंचने से पहले ही गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताते चलें की सभी लोग स्थानीय पंचायतो के ही रहने वाले हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर मामले की जांच कर रही है मृतकों के शवों को खाई से निकाला जा रहा है लेकिन अंधेरा होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
