मंडी : 12 घंटो बाद बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे,
सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही शुरू……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मंडी/पंडोह, 05 अगस्त (विशाल वर्मा)

लगभग 12 घंटों के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे सात मील के पास यातायात के लिए बहाल हो गया है। बता दें कि आज सुबह साढ़े 7 बजे मंडी जिला के तहत आने वाले सात मील के पास पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आने के चलते हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था। हाईवे बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी। वहीं, जिला प्रशासन ने मंडी से कुल्लू-मनाली जाने वाले वाहनों को वाया कटौला और कुल्लू-मनाली से आने वाले वाहनों को वाया गोहर-चैलचौक भेजना शुरू कर दिया था। दिन भर मशीनरी लगाकर मलबा हटाने का कार्य जारी रहा, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा गिरने के कारण हाइवे को बहाल करने में परेशानियां झेलनी पड़ी। वहीं, पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान भी हाईवे पर आ पहुंची थी। इस चट्टान को हटाने के लिए पहले इसमें ब्लॉस्ट करके इसे तोड़ना पड़ा और उसके बाद इसे हटाया जा सका। बता दें की सात मील के पास फोरलेन निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पहाड़ों की जगह जगह कटिंग की जा रही है जिस कारण थोड़ी सी भी बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर व मलवा गिरने लगता। इस हाइवे पर बरसात में सफर करना खतरे से खाली नही है।

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अब हाईवे यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल हो गया है। लोगों से बरसात के मौसम में सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!