मंडी, 05 अगस्त : ब्लॉक कांग्रेस नाचन के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर कनैड़ से लेकर भौर तक महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन जताया। ब्लॉक कांग्रेस नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी एवं प्रदेश सचिव शेष राम आजाद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन और रैली में हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर आयोजित नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्तासीन होगी। नेताओं ने कहा कि जो सब्जबाग भाजपा की जयराम ठाकुर की सरकार ने अपने चुनावी दस्तावेज में दिखाकर सत्तासीन हुई थी वर्तमान में एक चुनावी वादा पूरा नहीं किया है।
यह रहे मौजूद :
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नाचन के अध्यक्षनीलमणि ठाकुर, कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान, राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष निक्का राम चौधरी, किशोरी वालिया, जागृति राणा, शिवानी चौहान, लाल सिंह कौशल, केसरी लाल, संजू डोगरा, प्रेम लाल गुड्ड, दामोदार दास, नरेश चौहान, सेवक राम, फता राम, प्रेम सिंह ठाकुर, श्याम लाल, धनी राम, नरेंद्र कुमार, टेक चंद, यदोपति, दलीप कुमार, नंद लाल, हरमेश अबरोल, उमा शर्मा, काका, चंद्र कौशल, सरवण कुमार, रफीक मोह मद, लियाकत अली, ताहिर अंसारी, तिलक राज युधिष्टर शर्मा, कृष्ण लाल, लेखराज,बंशी लाल समेत अन्य सभी अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।