
चंबा, 1 अगस्त : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार कों चंबा जिला में निर्माणाधीन पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा का दौरा किया और इस महत्वपूर्ण परियोजना के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निष्पादन एंजेसियों को इस परियोजना का निर्माण समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण 507.60 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को इस परियोजना के प्रथम चरण को इस वर्ष सितम्बर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए। इस परियोजना की प्रगति के संबंध में अग्रवाल निर्माण कंपनी के प्रबंध निदेशक ने एक प्रस्तुति भी दी।
विधायक पवन नैय्यर और जिया लाल और चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर उपस्थित थे।


Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 280
