ऊना, 1 अगस्त : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला की गोविंद सागर में 7 लोगों के डूबने की आशंका है। हादसा सोमवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है। वही मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम भी पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार पंजाब के मोहाली के रहने वाले 11 लोग बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान बाबा गरीबदास मंदिर के समीप गोविंदसागर झील में नहाने के लिए उतर गए. पानी की गहराई का पता न होने के कारण डूब गए। बताया जा रहा है कि डूबने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। 11 लोगों में से 4 लोग सुरक्षित वापस लौट आए हैं. लेकिन अभी तक 7 लोगों के डूबने की प्रशासन की ओर से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है। वही प्रशासन की पुष्टि का इंतजार है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 171