डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी-सुंदरनगर
एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय बैठक सुंदरनगर में आयोजित की गई। जिसमें यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामलोक चौधरी व प्रधान कृष्ण चंद उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश के 25 एचआरटीसी डिपो के कंडक्टर यूनियनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज की। बैठक में कंडक्टरों की वेतन विसंगति को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई और निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तर पर हर एचआरटीसी डिपो में चुनाव प्रकिया के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए यह स्पष्ट किया जाएगा की क्या कंडक्टर हड़ताल पर जाना चाहते है। इस हस्ताक्षर अभियान की प्रतिलिपि हर क्षेत्र के प्रधान व सचिव आगामी 24 जुलाई को कुल्लू में आयोजित होने वाली बैठक में प्रांतीय महासचिव को सौंपी जानी सुनिश्चित करें। इसके साथ साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 9 जुलाई से प्रदेश के सभी क्षेत्रों के कंडक्टर विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध जताते हुए अपनी सेवाएं देंगे। आगामी रणनीति राज्य स्तरीय बैठक 24 जुलाई को कुल्लू में आयोजित होगी में तैयार की जाएगी।