
कांगड़ा/नूरपुर (भूषण शर्मा) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के नूरपुर के खुशीनगर में पुलिस नें चार व्यक्तियों से 14.16 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देर रात स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल सेल कांगड़ा की टीम नूरपुर के खुशीनगर में मौजूद थी उसी दौरान शक के आधार पर जब चार व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 14.16 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपीयों की पहचान गुलशन कुमार (27) पुत्र बलराज, विक्टर (33) पुत्र इमानुएल, मिंटू (23) सपुत्र बिट्टू, अश्विनी कुमार (43) पुत्र कृष्ण निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने बताया पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार व सेवन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Author: Daily Himachal News
