
सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश विशेष बच्चों की एकमात्र राजकीय आईटीआई सुंदरनगर में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एवं एथलेटिक मीट पुरुष और महिला वर्ग का आयोजन 11 से 16 जुलाई के बीच में किया जा रहा है। इसमें महिला कल्चर और एथलेटिक मीट का शुभारंभ सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल द्वारा किया जाएगा। समारोह का समापन निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग विवेक चंदेल द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में ग्रुप सांग, सोलो सांग, ग्रुप डांस और एथलेटिक्स में लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, जैबलिन थ्रो आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा 14 जुलाई को किया जाएगा और समापन उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा द्वारा 16 जुलाई को किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान के प्रिंसिपल इंजीनियर आदित्य रैना ने दी।

Author: Daily Himachal News
About The Author
