
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र में एक हत्या की सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर में कार्य करने वाले व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या हुई है और शव को जलाकर सुबूत नष्ट करने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 201 और 202 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बझोल गांव की तारा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा 8-9 वर्षों से खरयाड गांव में एक घर में मजदूरी का काम करता था। 22 मार्च को एक महिला ने इसे फोन पर बताया कि इसके बेटे की गिरने के कारण मौत हो गई है। महिला का आरोप है कि इसके बेटे की गिरने से मौत नहीं हुई है। उसके बेटे की हत्या की गई है। वही, अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और गहनता से जांच को आगे बढ़ा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Author: Daily Himachal News
