डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 287 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। पुलिस ने मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत रविवार देर रात कलखर-नेरचौक सड़क मार्ग पर बनौण गांव स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर के पास एएसआई देवराज प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर की अगुवाई में पुलिस टीम नाकाबंदी पर मौजूद थी और हर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान कलखर से नेरचौक की तरफ जा रही एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका तो चैकिंग के दौरान कार में फुटमेट के नीचे 287 ग्राम चिट्टा मिला बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान दीपक सिंह वर्मा (26) गांव बतैल तहसील बलद्वाड़ा, करतार सिंह (48) गांव भांबला तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, अनुराग शर्मा (31) गांव वाहनवी तहसील भोरन्ज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस का मानना है कि यह एक बड़ा चिट्टा तस्कर गिरोह है, जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जिसे पकड़ने में रिवालसर पुलिस को सफलता मिली है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।